Jharkhand

Apr 21 2024, 14:29

उलगुलान के बाद् कल्पना सोरेन के राजनितिक एजेंडा होंगे तय,कयास और सियासी चर्चाओं के बीच जानिए इस महारैली के पीछे क्या है उधेश्य...?

विनोद आनंद

आज रांची में उलगुलान रैली है।इस रैली में कल्पना सोरेन ने अपनी पार्टी जेएमएम जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर लोगों को रांची में जुटा रही है।उलगुलान का मतलब है जबरदस्त आंदोलन, क्रांति स्थानीय वह क्रांति जो उलगूलन के रूप में अंग्रेजी ताकत से लड़ने के लिए सिद्धू कानू और विरसा मुंडा ने किया था।आज मोदी सरकार के विरुद्ध उल्गुनान का विगुल कल्पना ने रांची से भरी है।

 हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने जब से सक्रिय राजनीति में कदम रखी अपने पति और ससुर की विरासत को संभालने की पूरी कोशिस कर रही है।

उन्होंने मुंबई में जाकर दहाड़ लगायी।और पूरे देश का ध्यान अपने ओर खींचा।उसी तरह सी एम चंपई सोरेन के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान भी गई जहां उन्होंने अपने अंदाज और राजनितिक परिपक्वता का परिचई दिया और जेएमएम संगठन को मज़बूती देने,हेमंत सोरेन को जेल जाने के बाद संगठन में आई रिक्तता को भरने का बीड़ा उठाया।

अब् इसी बीड़ा को पंख देने के उद्देश्य से कल्पना सोरेन ने 21 अप्रैल को रांची में उलगुलान रैली की कर रही है। इस रैली में राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के भी आने की उम्मीद जताई जा रही जो।

संगठन पर भी मज़बूत पकड़ की कोशिश

उलगुलान रैली के बहाने झारखंड के सभी जिले से झामुमो के कार्यकर्ताओं को जुटाने की कोशिश की जा रही है।इसके लिए स्थानीय विधायक से लेकर जिला अध्यक्ष को भी लगाया गया है। जिला अध्यक्षों ने ब्लॉक अध्यक्ष तक को इसके लिए दिशा-निर्देश दे रखा जो।

 उलगुलान रैली के पीछे का उधेश्य

आखिर उलगुलान रैली के बारे में लोग सोच रहे हैं कि यह् क्या है? उलगुलान रैली का मतलब ?

 उलगुलान रैली के बहाने क्या कल्पना सोरेन झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने की कोशिश कर रही है और कमान अपने हाथ में ले रही है। 

 यह सच कि यह ऐसा अवसर है जब कल्पना सोरेन जेएमएम के एक एक कार्यकर्ता वह से सीधे रूबरू होगी और विपक्ष के राजनीति में भी अपनी पकड़ मज़बूत् कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पायेगी।हो सकता है अगर विपक्ष सरकार बनाने कि स्थिति में आ जाती है तो महत्वपूर्ण भूमिका में आ सकती है।

इस उलगूलन से कल्पना को कितना मिल सकता है फयादा


उलगुलान रैली को लेकर लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि क्या कल्पना सोरेन को इस आंदोलन के राजनितिक फायदें हो सकते हैँ।यह तो तय् है कि वह एक झारखंड से गठबंधन के मज़बूत चेहरा के रूप में उभर रही है।हो सकता है गांडेय उप चुनाव के बाद वे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रतिस्थापित हो सकती है और जेल् से निकलने के बाद हेमंत केंद्रं की राजनीति कर सकते है। कयास तो कई लगाए जा रहे हैँ।लेकिन अब आने वाले समय में इस उलगुलान सफलता पर इसके इफेक्ट का पता चलेगा।

जबदस्त तरीके से आंदोलन करने वाली है? या इसका मतलब कुछ और है. उलगुलान रैली का कितना फायदा कल्पना सोरेन को मिलता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

Jharkhand

Apr 21 2024, 13:27

आज रांची में होगा विपक्ष के कई बड़े नेताओं का महाजुटान,झारखंड मुक्ति मोर्चा के उलगुलान रैली में मोदी सरकार के विरुद्ध भरेंगे हुंकार

झारखंड डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आज रविवार को रांची में 2 बजे से उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया जा रहा है।

इसके पुर्व अरविन्द केज़रीवाल् एवं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने 31 मार्च को दिल्ली में INDIA गठबंधन की रैली का आयोजन किया था। इसमें विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगा था।

इसी तर्ज पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को 2 बजे से उलगुलान न्याय महारैली हो रही है।

रैली की सफलता के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाल रखा है।

इन नेताओं का होगा जुटान


इस् रैली में कोंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से प्रियंका चतुर्वेदी आदि तमाम नेताओं का जुटान होगा।

इसमे रैली आयोजन के पीछे का है यह उधेश्य


झारखंड में चुनावी एजेंडा बनाने की रणनीति

इस महारैली की मेजबानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कर रहा है।

इसके माध्यम से विपक्ष के नेता चुनावी एजेंडा तय करेंगे।

गठबंधन पहले ही ED की ओर से की गई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को साजिश बता रहा है।

अब जोरदार कोशिश होगी कि इसे लोकसभा चुनाव में चुनावी एजेंडा बना कर इसी आधार पर में मुकाबला किया जाए।

स्वास्थ्य कारणों से भाग नहीं लेंगे शिबू सोरेन


मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वर्षों बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजदूगी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता जरूर मौजूद रहेंगे, लेकिन झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के पहुंचने पर संशय है। स्वास्थ्य कारणों से वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

Jharkhand

Apr 21 2024, 08:16

आज का रशिफल,21 अप्रैल 2024: जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि- आज कार्यक्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करने की आपकी कोशिश सफल रहेगी. आप अपने विवेक से व्यवसाय में किसी बडे प्रोजेक्ट को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. शत्रु पक्ष से सावधानी रखने की जरूरत है.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- लाल

वृषभ राशि- आज आप किसी बडे़ प्रोजेक्ट को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र में नया प्रोजेक्ट मिलने से मानसिक प्रसन्नता होगी. व्याव्साय में शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. धन-धान्य का लाभ होगा. किसी को दिया गया पुराना धन अचानक प्राप्त हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. आज आप कोई कीमती चीज खो सकते है, इस लिए सावधानी बरतें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- सफेद

मिथुन राशि- आज व्यय में अधिकता रहेगी. किसी अच्छे कार्य में पैसा खर्च करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी. व्यापार में कठिनाईयां उत्पन्न होंगी. स्वास्थ्य लाभ होगा. धन-धान्य की प्राप्ति होगी. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. भूमि में निवेश करने से लाभ होगा.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- नीला

कर्क राशि- कार्यक्षेत्र में आज समय का सदुपयोग सही से करें, वरना कार्य का बोझ बढ़ सकता है. व्यापार में आर्थिक लाभ मनमुताबिक रहेगा. किसी खास कार्य को लेकर मित्रों पर अधिक विश्वास न करें. सहयोग तो मिल सकता है, लेकिन कुछ हानि भी हो सकती है.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- गुलाबी

सिंह राशि- कार्यक्षेत्र में आज मन में उत्साह बना रहेगा. सहकर्मी के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. व्यवसाय का विस्तार करना फलदायक रहेगा. परिवार के किसी सदस्य को मातृ सुख प्राप्त होगा. घर में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा. भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में काफी व्यस्त रहेंगे.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- नारंगी

कन्या राशि- कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन प्राप्त होगा. व्यापार में आज मानसिक रूप से कुछ परेशान आएंगे. प्रॉपर्टी आदि में आज निवेश करने से बचें. माता की स्वास्थ्य के प्रति कुछ चिंतित रहेंगे. मित्रों से सहयोग तथा साझेदारी से लाभ मिलेगा.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- भूरा

तुला राशि- कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होने से मन में प्रसन्नता होगी. व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा तो नहीं है, किन्तु मनमुताबिक धन लाभ अवश्य होगा. परिवार का सुख और सहयोग प्राप्त होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- हल्का हरा

वृश्चिक राशि- कार्यक्षेत्र में आज का दिन आपके लिये उत्तम रहेगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा. भूमि सम्बन्धी लाभ मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. परिवार के किसी सदस्य से प्रिय समाचार की प्राप्ति होगी. प्रियजन से मिलाप होगा.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- सफेद

धनु राशि- आज कार्यक्षेत्र से संबंधित भागदौड़ अधिक रहेगी. यात्रा में व्यय अधिक होने से चिंतित रहेंगी. व्यापार में धैर्य से काम लेने से सफलता प्राप्त होगी. धन में लाभ होगा. स्वास्थ्य भी थोड़ा असंतोषजनक रहेगा. काफी दिनों से अटके हुए कुछ काम आज पूर्ण होंगे.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ बिठाकर कार्य करेंगे. व्यापार में लाभ की दृष्टि से आज का दिन तो सामान्य रहेगा, लेकिन कार्य में विस्तार से आत्मसंतुष्टि मिलेगी. दाम्पत्य सुख के साथ मित्रों का सहयोग और साझेदार से लाभ मिलेगा. शरीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- बैंगनी

कुम्भ राशि- कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार के साथ-साथ साझेदारी में नया कारोबार प्रारम्भ होगा, जिससे व्यापार में प्रगति होगी. धन का लाभ अच्छा होगा. संतान की शिक्षा पर धन खर्च अधिक होगा. धर्म कार्य सम्पन्न होंगे.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- काला

मीन राशि- कार्यक्षेत्र से संबंधित स्थान परिवर्तन के योग है. व्यापार में व्यस्तता अधिक होगी. मित्रों के साथ मनोरंजन के लिए छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे. आधे दिन बाद शरीर में आलस्य महसूस करेंगे.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- काला

Jharkhand

Apr 21 2024, 08:15

आज का पंचांग- 21 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष त्रयोदशी - 22 अप्रैल, 01:11 ए एम तक

नक्षत्र

उत्तराफाल्गुनी - 05:08 पी एम तक

योग

व्याघात - 03:45 ए एम, अप्रैल 22 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:49 ए एम

सूर्यास्त- 06:51 पी एम

चन्द्रोदय- 04:39 पी एम

चन्द्रास्त- 04:49 ए एम, अप्रैल 22

अशुभ काल

राहू- 05:13 पी एम से 06:51 पी एम

यम गण्ड- 12:20 पी एम से 01:58 पी एम

कुलिक- 03:35 पी एम से 05:13 पी एम

दुर्मुहूर्त- 05:06 पी एम से 05:58 पी एम

वर्ज्यम्- 02:32 ए एम, अप्रैल 22 से 04:20 ए एम, अप्रैल 22

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

अमृत काल- 09:01 ए एम से 10:49 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 ए एम से 05:05 ए एम

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग-पूरे दिन

अमृत सिद्धि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22

रवि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22

Jharkhand

Apr 20 2024, 18:09

मोना हत्याकांड में पति, सास व ससुर कोर्ट में हाजिर, सुनवाई की तारीख तय


धनबाद :बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर, भेलाटांड़ निवासी अभिषेक कुमार की 36 वर्षीय पत्नी मनिका अघोरी उर्फ मोना की हत्या मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में हुई. आरोपित पति अभिषेक कुमार, सास मीना देवी व ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए.

उनकी ओर से उनके वकील ने पैरवी की. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने अपना पक्ष रखा.

कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए अगली तारीख 16 मई 2024 तय की है. उल्लेखनीय है कि मृतक के पिता अघोरी धर्मेंद्र बिहारी लाल की शिकायत पर बरवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके मुताबिक, शादी के 13 साल बाद भी मोना को कोई संतान नहीं हुई। जिसके चलते सास-ससुर उसे मार कर अपने बेटे की दूसरी शादी कराना चाहते थे. घटना के वक्त घर में मोना के पति अभिषेक कुमार, ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे,

सास मीना देवी मौजूद थे. 

पांच लाख रुपये दहेज के लिए तीनों ने मिलकर मोना की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक धारदार चाकू, खून से सना तौलिया और अभिषेक और उसके माता-पिता के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। श्री लाल ने अपने दामाद अभिषेक कुमार, समधी ब्रजेश कुमार कोचगवे और समथन मीना देवी पर अपनी बेटी मनिका अखौरी उर्फ मोना की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने 19 जुलाई 2023 की रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 जुलाई को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि, तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.

Jharkhand

Apr 20 2024, 18:07

झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार से सभी स्कूलों का समय बदला


धनबाद : झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्गत पत्र में सोमवार से स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया है जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।

झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।

इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा।

Jharkhand

Apr 20 2024, 15:25

धनबाद IIT-IISM के नए निदेशक के रूप में सुकुमार मिश्रा को मिली ज़िम्मेबारी,पिछले कुछ दिनों से यह पद था खाली


झारखंड डेस्क

धनबाद :लंबे इंतजार के बाद आईआईटी आईएसएम धनबाद को नये निदेशक के रुप में प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा को जिम्मेवारी मिली है।

 आईआईटी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के प्राध्यापक रहे सुकुमार मिश्रा को केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर यह जिम्मेबारी दी गयी है।

 इसके साथ ही देश के छह अन्य आईआईटी में नए निदेशकों की नियुक्ति की गई है।

प्रो मिश्रा वर्तमान में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर के डीन हैं। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। आईआईटी आईएसएम के निदेशक का पद पिछले साल जुलाई से खाली था। आईआईटी आईएसएम के निदेशक पद के लिए विज्ञापन पिछले साल फरवरी में ही जारी किया गया था। पिछले 21 वर्षों से आईआईटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। प्रो. मिश्रा पिछले 21 वर्षों से आईआईटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एनआईटी राउरकेला से बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई की।

प्रो सुकुमार मिश्र की गिनती इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में होती है। उनके नाम कई आविष्कार हैं। इनमें से उन्हें 13 आविष्कारों का पेटेंट मिल चुका है। 

जल्द योगदान दे रहा हूं: प्रो. सुकुमार मिश्रा

 वर्तमान में अबू धाबी में रहते हैं। नियुक्ति की जानकारी मिलने के बाद आईआईटी आईएसएम से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्हें ई-मेल भेजकर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वे कब योगदान देंगे। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही योगदान देंगे।

Jharkhand

Apr 20 2024, 15:14

कोंग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललन चौबे ने कोंग्रेस छोड़ी,अनुपमा सिंह को कोंग्रेस से टिकट दिये जाने पर किया विरोध


अनुपमा सिंह को धनबाद से टिकट मिलते हीं कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व इंटक नेता ललन चौबे ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी.

 इस दौरान अपने बनियाहीर कोल बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने आवास मे प्रेसवार्ता कर उन्होने बताया कि पार्टी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से बाहर के प्रत्याशी खड़ा कर संगठन को कमजोर किया है. 

उन्होने कहा इससे मै नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हुँ।

 उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को टिकट दिया है।वह एक घरेलू महिला हैं. उन्हें राजनीति की समझ नहीं है. 

उन्होंने उम्मीदवार के पति विधायक अनूप सिंह पर कई आरोप लगाये. उन्होने कहा कि कांग्रेस की धनबाद में जमानत जब्त हो जायेगी। धनबाद से एक दर्जन लोगों का नाम प्रत्याशी के लिए दिया गया था, उसमें से एक को भी टिकट नहीं दिया गया।

उन्होने अनूप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए

 इस् प्रेसवार्ता में धर्मेंद्र सिंह, गौतम देव, विजय चौबे, कृष्णकांत तिवारी, रोहित सिंह, सोनू सिंह आदि कि।

इधर, विधायक अनूप सिंह ने कहा कि ललन चौबे एवं ढुलू महतो में कोई अंतर नहीं है।लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं।

Jharkhand

Apr 20 2024, 14:16

झारखंड में गर्मी चरम पर,पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी


झारखंड डेस्क

 झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य आग उगल रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

22-23 अप्रैल को हल्की बारिश की लोहरदगा

22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 

अगले पांच दिनों में राजधानी में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं।

 झारखंड में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि के आसार हैं। संथाल परगना में भी 20 से 21 तक वेब चलेगी।

झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

Jharkhand

Apr 20 2024, 13:15

सफलता : झारखंड स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति ने 99.20 अंक लाकर मैट्रिक की परीक्षा में रचा इतिहास


डेस्क

हजारीबाग :चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के पांडेयबागी गांव निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर बनी है. उसे 99.20 प्रतिशत अंक मिले हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में ज्योत्सना ज्योति 500 में से 496 अंक लाकर पूरे प्रदेश की टॉपर बनी है. उसकी इस सफलता से गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. ज्योत्सना के पिता प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक व मां किरण देवी गृहणी हैं.

ज्योत्सना ज्योति इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है और चतरा के गिद्धौर प्रखंड के एक छोटे से गांव पांडेबागी की अनुसूचित जाति समाज से आती है. ज्योत्सना ने अपनी मेहनत के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जैक रांची के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम में इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 54.20% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63% छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 5.7% छात्रों ने तृतीय श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है.